Rashmika Mandanna Video Vrial
रतनमणी डोभाल।
पुष्पा फिल्म की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna Video Vrial का फेक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो AI Technology के जरिए तैयार किया गया है, जिसे Deepfake video भी कहा जाता है। हालांकि, रश्मिका मंदाना का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो असल में यूनाइड किंगडम की रहने वाली सोशल इंफ्लूएशर Zara Patel का है।
जारा पटेल के इस वीडियो को AI Technology के जरिए Deepfake video बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इस वीडियो पर अमिताभ बच्चन सहित कई बडी हस्तियों ने अपनी चिंता जाहिर की है और इस पर कडी कार्रवाई की मांग की है। Rashmika Mandanna Video Viral DeepFake video
इस फर्जीवाडे से बचना जरुरी, जागरुक रहिए#RashmikaMandanna #deepfakevideo #zarapatel pic.twitter.com/Bvj13ftALk
— news129 (@news_129) November 6, 2023
Rashmika Mandanna Instagram पर क्या लिखा
Rashmika Mandanna Video Vrial deepfake video पर चिंता जाहिर करते हुए लिखा कि मुझे इस Deepfake video से काफी दुख पहुंचा है। हालांकि, एक एक्टर के तौर पर मेरे परिवार, शुभचिंतकों ने मुझे इस मामले में सपोर्ट किया है। लेकिन मैं सोचती हूं कि अगर कॉलेज के दिनों में मेरा ऐसा डीपफेक वीडियो बनाया जाता तो मैं उसे कैसे फेस करती। उन्होंने इस तरह के कृत्यों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है।
क्या होता है Deepfake video
असल में Deepfake video AI Technology पर आधारित है फर्जी वीडियो होता है। इसमें AI Technology का प्रयोग कर किसी ओर के चेहरे पर दूसरा चेहरा फिट कर दिया जाता है। ये सब इतनी साफगोई से होता है कि देखने वाला अंतर ही नहीं कर सकता कि ये असली है या नकली।
Deepfake video का प्रयोग कर बडी हस्तियों की छवि को धूमिल करने का भी प्रयास होता है और किसी का आर्थिक व मानसिक शोषण और धोखाधडी के लिए भी Deepfake video बनाए जा रहे हैं। Rashmika Mandanna Video Vrial
हालांकि पहले भी इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं लेकिन रश्मिका मंदाना का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर बहस शुरु हो गई है और इस तरह AI Technology फ्रॉड को रोकने के लिए कठोर नियम कायदे बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
अमिताभ बच्चन ने भी जाहिर की चिंता
रश्मिका मंदाना के Deepfake video पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी चिंता जाहिर करते हुए इस पर रोक लगाने और कार्रवाई की मांग की है। इसी के साथ कई दूसरी बडी हस्तियों और पत्रकारों ने भी Deepfake video को साझा करते हुए रश्मिका मंदाना का समर्थन किया है और इस तरह के वीडियो को रोकने और कार्रवाई की मांग की है।
कौन है जारा पटेल
जारा पटेल यूके की सोशल मीडिया इंफुलेएशर हैं। ये सोशल मीडिया पर काफी एक्विव रहती हैं और अक्सर बोल्ड फोटो और वीडियो को पोस्ट करती हैं। जारा पटेल के वीडियो को लेकर ही Rashmika Mandanna Video Vrial Deepfake video वायरल किया गया है।
यही नहीं पिछले दिनों टॉम क्रूज और आलिया भट्ट के भी Deepfake video सामने आ चुके है। कई लोग Deepfake videoको मनोरंजन के लिए बना रहे हैं तो कई लोग Deepfake video को धोखाधडी के लिए बना रहे हैं।
वरिष्ठ अपराध संवाददाता कुणाल दरगन ने बताया कि डिजिटल फ्रॉड की दुनिया में Deepfake video नया तरीका है। इसके जरिए धोखाधडी करने और Deepfake video बनाकर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। इस पर रोक लगाई जानी जरुरी है। यही नहीं लोगों को भी जागरुक रहने की जरुरत है। साथ ही वीडियो अगर कोई वायरल करता तो इसकी तुरंत शिकायत की जानी चाहिए। Rashmika Mandanna Video Vrial
Average Rating