नशीली दवाओं के साथ पंजाब के तस्कर को गिरफ्तार किया

नशीली दवाओं के साथ पंजाब के तस्कर को गिरफ्तार किया
अतीक साबरी।
  कलियर पुलिस ने देर रात अब्दाल साहब बस्ती से एक युवक को नशीली टेबलेट्स के साथ पकड़ा  है, पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट  में मुकदमा दर्ज कर लिया है,  थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम प्रदीप निवासी ग्राम भुल्लारोइ थाना सदर भगवाड़ा जिला कपूर थल्ला पंजाब बताया है,  इसके पास से 540 एल्प्रेक्स टेबलेट्स नशीली मिली है जो प्रतिबंधित है.  आरोपित का चालान कर जेल भेज दिया है!

Share News
error: Content is protected !!