विकास कुमार/अतीक साबारी।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महिला रिपोर्टर फील्ड में लाइव रिपोर्टिंग के दौरान वहां मौजूद एक लडके को थप्पड मार देती है। थप्पड़ मारते हुए महिला रिपोर्टर का ये वीडियो पाकिस्तान का है कि जहां के न्यूज एंकर और रिपोर्टर अक्सर ऐसे कारनामें करते हुए नजर आ जाते हैं। इस पत्रकार का नाम मायरा हाशमी बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद महिला रिपोर्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये लडका इंटरव्यू के दौरान फैमिली को परेशान कर रहा था और प्यार से समझाने के बाद भी नहीं माना तो उसके बाद उसे थप्पड मारना पडा। वहीं दूसरी ओर महिला रिपोर्टर की बर्ताव की आलोचना हो रही है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117
Share News