हरिद्वार:-गंगा में डूब रहे कावड़िये को जल पुलिस ने बचाया,

विकास कुमार:-
हरिद्वार के प्रेम नगर घाट के सामने शहीद घाट पर गंगा की तेज भाव में एक कवाडिया बह गया। वहीं प्रेम नगर घाट पर मौजूद जल पुलिस ने कावड़िये को बहता देख तुरंत मोटर बोट के सहारे बहते कावड़िये को गंगा के तेज बहाव से बचा लिया गया। उधर जल पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी कावड़िया रोहित प्रसाद पुत्र उदयवीर शर्मा निवासी मुजफ्फरनगर ग्राम ताजपुर समय रहते बचा लिया गया है। जल पुलिस की टीम में मौजूद शशिभूषण दिनेश चंद उप्रेती,मनीष भारद्वाज,देवेंद्र राणा,अजीत प्रकाश भट्ट,उमेश शाह,रमेश नाथ,नंदन गिरी,महेंद्र नाथ शामिल रहे

Share News
error: Content is protected !!