Property in Haridwar Haridwar Roorkee Development Authority HRDA
Property in Haridwar हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का सील अभियान आज भी जारी रहा।प्राधिकरण की टीम ने टनल वैध जनवारी द्वारा रुड़की में रामनगर स्थित क्षेत्र में किये जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि अनाधिकृत निर्माणकर्ता द्वारा प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध निर्माण कराया जा रहा था जिसके विरुद्ध नियमानुसार निर्माण रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। अनाधिकृत निर्माणकर्ता द्वारा निर्माण नही रोके जाने के कारण प्राधिकरण के सयुंक्त सचिव द्वारा 16 मार्च को सील आदेश जारी किया गया था जिसके क्रम में अवैध निर्माण को आज प्राधिकरण टीम ने विधिवत रीति से सील किया तथा अनाधिकृत निर्माणकर्ता को कड़ी हिदायत दी गयी है कि लगाई गई सील में साथ कोई छेड़ छाड़ नही करे ।]
Property in Haridwar
इसके साथ ही रुड़की क्षेत्र के अन्तर्ग इब्राहिमपुर के अंतर्गत जुल्फिकार और शेखपुरी रुड़की में श्रीमती गुड्डी द्वारा कराये जा रहे अनधिकृत निर्माण को भी सील किया गया है।
Average Rating