Property in Haridwar HRDA Haridwar Roorkee Development Authority
Property in Haridwar अवैध निर्माण पर कडी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने दो अवैध निर्माण सील कर दिए। साथ ही दोबारा निर्माण करने पर मुकदमा दर्ज कराने की भी चेतावनी दी है। अनाधिकृत निर्माण करने पर विपक्षी को नियमानुसार निर्माण रोकने और कारण बताने के नोटिस जारी किए थे। उक्त निर्माण हेमंत पंत द्वारा लगातार कराये जाने के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा सील आदेश पारित किया गया था उसके उपरांत प्राधिकरण द्वारा सील अवैध निर्माण को कर दिया गया ।
प्राधिकरण ने दूसरी और सत्यम विहार भूपतवाला में सील की कार्यवाही की। आपको बताते चले कि सत्यम विहार कॉलोनी भूपतवाला में ईशांत नामक व्यक्ति दूसरा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध निर्माण कराया जा रहा था जिसके विरुद्ध सील आदेश पारित करने के उपरांत आज प्राधिकरण टीम ने सील आदेश का अनुपालन करते हुए आवासीय अवैध निर्माण को सील कर दिया है।
प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को सील करने के बाद विपक्षीगण को हिदायत दी है कि प्राधिकरण द्वारा लगाई सील को किसी भी दशा में क्षतिग्रस्त किया जाए अन्यथा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने कार्यवाही की जाएगी।
Property in Haridwar

- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप
- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
- Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे