kmc 20211217 123312

हरिद्वार: दारोग़ा ने रखी छह बोतल की डिमांड, ब्रांड भी बताया, ऑडियो वायरल

केडी/विकास कुमार।

हरिद्वार सिटी एरिया में तैनात एक दरोगा का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा किसी सामान्य नागरिक से शराब की 6 बोतलें देने के लिए कह रहा है। यही नहीं एक-दूसरे ऑडियो में दरोगा कुछ पैसे अकाउंट में डालने के लिए भी बोल रहा है। वही जिस व्यक्ति से शराब के लिए बोला जा रहा है वह व्यक्ति दरोगा से किसी महबूब नाम के व्यक्ति की अरेस्टिंग के बारे में पूछता सुनाई दे रहा है। जिस पर दरोगा अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति के बारे में कुछ बोलते नजर आ रहे हैं।

और सामने वाले व्यक्ति से मिलकर पूरी बात बताने की को कह रहे हैं। फिलहाल यह ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हम इस ऑडियो की सत्यता के बारे में कोई दावा नहीं करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है उसमें यह ऑडियो एक दारोगा का बताया जा रहा है जो किसी बहादराबाद क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति से बात कर रहा है। हालांकि यह ऑडियो पुराना बताया जा रहा है तब यह दरोगा जी किसी दूसरी चौकी में तैनात थे फिलहाल शहर क्षेत्र के किसी और इलाके में तैनात हैं।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *