IMG 20170823 012359

किट्टी रानी गुरप्रीत कौर को दी थी पुलिस ने क्लीन चिट, अब उठ रहे पुलिस जांच पर सवाल

चंद्रशेखर जोशी।
करोडों रुपए का घोटाला करने वाली किट्टी पार्टी संचालिका गुरुप्रीत कौर और उसके पति संविदर सिंह के खिलाफ अगर पुलिस पहले ही कार्रवाई करती तो आज बीस हजार लोगों की मेहनत की कमाई नहीं डूबती। असल में गुरुप्रीत कौर और उसकी किट्टी पार्टी जीआईजी​ किट्टी के खिलाफ राखी सजवाण ने 2016 में केस दर्ज कराया था। लेकिन इस मामले में कभी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि पुलिस ने तीन माह पहले इस केस में फाइनल रिपोर्ट लगाते हुए गुरुप्रीत कौर को क्लीन चिट दे दी। अगर पुलिस समय रहते ठीक से कार्रवाई करती तो ये नौबत नहीं आती।
गुरप्रीत कौर के खिलाफ शिकायत करने वाली राखी सजवाण बताती हैं​ कि गुरुप्रीत कौर के खिलाफ शिकायत की थी। इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने केस भी दर्ज किया था। लेकिन इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। जांच के दौरान पांच आईओ बदले गए और किसी ने भी मेरे बयान नहीं लिए ना ही  गुरुप्रीत कौर के बयान लिए गए। तीन माह पहले इस मामले में पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट लगा दी और गुरप्रीत कौर  को क्लीन चिट दे दी। अब पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।
एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि किन परिस्थितियों में फाइनल रिपोर्ट लगाई गई। इसकी भी जांच की जा रही है।

 

 


खबरों के संबंध में सुझाव और टिप्पणी देने के लिए व्हटसएप करें— 9045612002 

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *