8 month old child stolen from haridwar police search on

मिल गया बच्चा, हरिद्वार पुलिस ने यहां से खोज निकाला, दो महिलाएं हिरासत में, एक व्यक्ति की भूमिका आई सामने

शेयर करें !

चंद्रशेखर जोशी/ विकास कुमार।

24 घंटे के बीतने के बाद आखिरकार पुलिस ने ज्वालापुर के कड़छ मोहल्ले से लापता हुए 8 महीने के बच्चे शशांक को खोज निकाला। बच्चे को हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस के एसआई प्रवीन रावत ने सप्त ऋषि क्षेत्र से खोज निकाला। बच्चा दो महिलाओं के साथ था दोनों महिलाएं कड़छ की रहने वाली हैं।

महिलाओं ने बताया कि उन्हें बच्चे को संजय नाम के व्यक्ति ने दिया था पुलिस मामले की खोज में जुट गई है कि आखिर दोनों महिलाएं बच्चे को किस मकसद से उठा कर लाई थी। और संजय ने उन्हें बच्चा क्यों दिया था। फिलहाल पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है ज्वालापुर कोतवाली ने बताया कि बच्चा सकुशल मिल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *