कलियर:अवैध रूप से शराब बेच रहा आरोपी पुलिस ने पकड़ा

अतीक साबरी:
उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कलियर पुलिस ने क्षेत्र में नशे के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए हज हाउस के निकट सुलभ शौचालय के पास से एक व्यक्ति संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी लेबर कॉलोनी वाल्मीकि बस्ती सेक्टर 2 बीएचईएल कोतवाली रानीपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 42 पव्वे देशी शराब के बरामद किए। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपी संजय कुमार के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में सिपाही रविन्द्र बालियान व अलियास अली शामिल रहे।

Share News
error: Content is protected !!