रतनमणी डोभाल। Pati Patni Aur Premi
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहिता ने पति की गैरमौजूदगी में अपने प्रेमी को मिलन के लिए घर बुला लिया, लेकिन विवाहिता का पति अचानक घर आ गया और पति को देख पत्नी ने हंगामा करते हुए प्रेमी पर बंधक बनाकर लूट करने का आरोप लगा दिया।
लूट की सूचना पर दौडी भागी आई पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, लेकिन युवक ने थाने पहुंचे ही प्रेमिका की सारी पोल खेाल कर रख दी। वहीं युवक को जेल भिजवाने की जिद पर अडे पति केा जब पुलिस ने असलियत से रुबरु कराया तो पति चुपचाप थाने से निकल गया। वहीं प्रेमी का शांति भंग में चालान किया गया है। Pati Patni Aur Premi Haridwar Police
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को महिला ने पति के घर न होने पर प्रेमी को घर बुला लिया। इसी दौरान पति अचानक आ धमका। युवक को देखकर अवाह रह गए पति ने जब पूछा तब महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप जड़ा कि उसे बंधक बनाकर युवक घर में लूटपाट करना चाहता था। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस भी दौड़कर पहुंच गई। युवक को कोतवाली लाया गया।
पुलिस ने जब पूछताछ की तब युवक ने पूरी सच्चाई बयां कर दी। Pati Patni Aur Premi
बकायदा मैसेज पर होने वाली चैटिंग भी पेश कर दी। पुलिस को माजरा समझते देर न लगी। इधर, पति युवक के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गया। पहले तो पुलिस ने उसे समझाना चाहा लेकिन जब वह टस से मस नहीं हुआ तब पुलिस ने उसकी पत्नी का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया। युवक की चैटिंग जब दिखाई तब पति उल्टे पांव अपने घर वापस लौट गया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि युवक का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया।
- Rishikul Ayurvedic College सौ वर्ष पुराने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में बनेगा 500 बैड का असपताल, प्रोपर्टी बाजार में जबरदस्त उछाल
- Property in Haridwar हरिद्वार में होटल सील, अवैध तरीके से किया जा रहा था निर्माण, हड़कंप
- Property in Haridwar भारत की सबसे अमीर म्यूजिक कंपनी के ट्रस्ट से हरिद्वार में धोखाधड़ी, 85 लाख रुपए ठगे
- Pod Taxi Car Project in Haridwar व्यापारी व अन्यों से आम सहमति बनाने का फरमान, चुनावी आहट में कांग्रेस ने आस्तीनें चढ़ाई
- Property in Haridwar हरिद्वार में जमीन घोटाला: उद्योग लगाने के लिए मिली जमीन कर दी प्लॉटिंग, किसी ने बना दिया आश्रम
Average Rating