Murder in Haridwar double murder in Haridwar SSP Haridwar Pramendra Dobal Haridwar Police
हरिद्वार में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस के एक दारोगा ने दृष्टिहीन मां और उसके 16 साल के बेटे की हत्या कर दी। यही नहीं मां का शव गंगनहर में फेंक दिया जबकि बेटे का शव झबरेडा के नाले में डाल दिया। लेकिन पुलिस बेटे के पास से मिले एक विजिटिंग कार्ड में मिले नंबर के जरिए हत्यारोपियों तक पहुंच गई जिसके बाद पुलिस दारोगा और उसके साथी गिरफ्तार हुए। वहीं मां का शव अभी नहीं मिल पाया है।
Murder in Haridwar
पति की मौत के बाद हरिद्वार आए थे मां-बेटा
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पति की मौत के बाद ममता अपने 16 साल के बेटे के साथ काम की तलाश में मुरादाबाद के कांठ से हरिद्वार आ गई। यहां उन्होंने मकान खरीदा लेकिन आरोपी दारोगा छुन्ना सिंह और उसके साथी शहजाद ने महिला पर मकान बेचने का दबाव डाला और एक साल पहले मकान बीस लाख रुपए में बिकवा दिया।
मकान के कुछ पैसे बचे थे जिसे नौ फरवरी को अदा करने के बाद दारोगा छुन्ना सिंह और शहजाद व एक अन्य कार में बिठाकर मां बेटे को यूपी छोडने जा रहे थे। इस बीच पैसों को लेकर दारोगा का ईमान डोल गया और दारोगा ने अपने साथियों के साथ मिलकर मां बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और शवों को फेंक दिया।पुलिस ने आरोपी दरोगा छुन्ना सिंह जो पुलिस लाइन में तैनात था, शहजाद निवासी झबरेडा ओर विनोद ऊर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया।