MLA Umesh Kumar rescue operation
अतीक साबरी। MLA Umesh Kumar rescue operation
भारी बारिश के कारण बाढ में फंसे खानपुर विधानसभा के ग्रामीणों को स्थानीय विधायक उमेश कुमार ने खुद ही अपनी टीम के साथ रेस्क्यू किया। रेस्क्यू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं उमेश कुमार की लोग तारीफ भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि हरिद्वार और रुडकी के कई इलाकों में भारी जलभराव देखने केा मिला है।
इस बीच जनप्रतिनिधि जहां प्रशासन और सिस्टम को कोस रहे हैं वहीं दूसरी ओर खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अकेले ही बाढ में फंसे लोगों को निकालने का बीडा उठाया। उन्होंने ये काम करके भी दिखाया। रुड़की क्षेत्र के मिलाप नगर ,गोल भट्टा ,और मोहनपुरा का इलाका पूरी तरीके से जलमग्न हो गया है जिसके चलते खानपुर विधायक उमेश कुमार को सूचना मिली की एक परिवार अपनी छत पर चारों तरफ पानी आने से फंस गया है.
जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए उमेश कुमार खुद मौके पर पहुंच गए और एनडीआरएफ की टीम या प्रशासनिक अधिकारियों की बिना मदद से ही उमेश कुमार के द्वारा खुद पूरे परिवार का लकड़ी की सीडी और टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।
40 से अधिक इलाके हरिद्वार में जलमग्न
हरिद्वार में भारी बारिश के कारण करीब 40 से अधिक इलाके जलमग्न हो गए हैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल रुडकी ओर लक्सर क्षेत्र का है। यहां सोलानी नदी के खतरे से निशान से उपर निकल जाने के कारण कई इलाकों में जल भराव हो गया। वहीं शहरी क्षेत्रों में भी जलभराव देखने को मिला। जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है।
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
- Haridwar Police ऋषिकेश के बाद हरिद्वार में बनाई अश्लील रील, कलियर के पति पत्नी सहित दिल्ली की युवती गिरफ्तार
- Haridwar Nagar Nigam नेताओं के सपने चकनाचूर, महिला ओबीसी हुई हरिद्वार नगर निगम सीट
- SIDCUL Haridwar प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया सौदा, दस हजार में मंदबुद्धि से करा दी शादी, बहला कर ले गया था
- Dehradun Murder Case गर्भवती पत्नी के लिए किराए पर कमरा देखने गया, बुजुर्ग को देख मन डोला, कर दी हत्या
Average Rating