विकास कुमार।
18 अक्टूबर को ट्यूशन से लौट रही कक्षा आठ की छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात का खुलासा करना पुलिस के लिए आसान नहीं था। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस को करीब 400 लोगों से पूछताछ करनी पडी। चूंकि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को बहुत ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ था और बच्ची भी आरोपी का हुलिया पूरी तरह नहीं बता पा रही थी। लेकिन हरिद्वार पुलिस की टीम ने कठिन प्रयास से आरोपी को खोज निकाला।
—————————————
लूट के इरादे से खड़ा था आरोपी युवक
एसएसआई ज्वालापुर नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी रमजानी पुत्र गफूर अली निवासी जमालपुर कलां पहले ट्रैक्टर मैकेनिक का काम करता था और बाद में एक निजी कंपनी में काम करने लगा था। 18 अक्टूबर को आरोपी सुबह अपने घर से निकला और पैसों की जरुरत होने के कारण उसने राहजनी का प्लान बनाया। पहले वो स्थानीय बैंक के बाहर खडा रहा लेकिन कुछ हासिल नहीं होने के बाद वो सुनसान इलाके में मोबाइल आदि छीनने के लिए खडा हो गया। लेकिन बारिश के कारण वहां भी कोई नहीं आया। इस बीच बच्ची वहां से आती दिखाई दी। आरोपी ने सोचा कि इसका मोबाइल आदि लूट लेता हूं। वो छात्रा को जबरस्ती खाली प्लाट में ले गया और जब कुछ नहीं मिला तो वो बच्ची को थोडा अंदर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वो अपने घर चला गया। पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए करीब 400 लोगों से पूछताछ की और आखिर में सिर्फ रमजानी ही था जो बच गया था जब रमजानी को उठाया गया तो पुलिस की पूछताछ के बाद रमजानी टूट गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।