पिरान कलियर के सेन माउंट एकेडमी जूनियर पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरू
अतीक साबरी:–पिरान कलियर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर बढ़ते हुए सेन माउंट एकेडमी जूनियर पब्लिक स्कूल ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूल प्रबंधक तसव्वर अली ने बताया कि विद्यालय में नर्सरी से लेकर उच्च कक्षाओं तक प्रवेश लिए जा सकते हैं।विद्यालय प्रशासन का कहना है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय शिक्षा प्रणाली अपनाई गई है। स्कूल में आधुनिक शिक्षण पद्धति, स्मार्ट क्लास, विज्ञान एवं कंप्यूटर लैब, खेलकूद की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं।प्रबंधक तसव्वर अली ने बताया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। इच्छुक अभिभावक विद्यालय परिसर में संपर्क कर सकते हैं और एडमिशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने बच्चों का नामांकन करवाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएं।