विकास कुमार।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 साल की किशोरी ने बुधवार सुबह सरकारी आश्रय गृह में फांसी लगाकर जान दे दी। किशोरी दो दिनों से लापता थी और एक दिन पहले ही उसे सहारनपुर से बरामद किया गया था। परिजनों के साथ जाने से मरना करने पर किशोरी को आश्रय स्थल भेजा गया था, जहां उसने आत्महत्या कर ली। minor girl committed suicide in haridwar by hanging

————————————————
दीवार पर लिख दिए चार शब्द
बहादराबाद पुलिस के मुताबिक किशोरी का अपने ही गांव के एक लडके से दोस्ती थी, जिसे वो अक्सर फोन करती थी। लेकिन युवक किशोरी को इग्नोर करता था और उससे दूरी बनाना चाहता था। जबकि किशोरी युवक के लिए बहुत ज्यादा जुनूनी थी। इसी बीच युवक ने पीछा छुड़ाने के लिए खुद को काम के लिए बैंगलोर जाने की बात किशोरी को बता दी। किशोरी को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और बैंगलोर में उससे मिलने के लिए किशोरी घर से निकल गई। हालांकि, उसे देवबंद में पुलिस ने अकेले घूमते हुए पकड लिया और परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे बहादराबाद पुलिस के पास ले आए और जहां से किशोरी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में भी किशोरी ने परिजनों से नाराजगी जाहिर की। बाद में बाल कल्याण आयोग ने किशोरी की काउंसलिंग की और उसे रावली महदूद में स्थित आश्रय स्थल भेज दिया। जहां किशोरी ने सुबह का नाश्ता करने के बाद कमरे की दीवार पर लडके लिए आई लव यू लिखा और फांसी पर लटक गई। फिलहाल मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरु कर दी गई है। साथ ही किशेारी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- SSP Haridwar Pramendra Dobal की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को सीधे ललकारा, हुए सबसे ज्यादा एनकांउटर, दो नामी बदमाश भी मारे गए
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो