विकास कुमार।
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में 45 साल के एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव बहादराबाद में सडक किनारे मिला। घटना सोमवार देर रात करीग ग्यारह बजे की बताई जा रही है। युवक छोटा लोडर वाहन चलाता था और मंडी से सब्जी लाने ले जाने का काम करता था। हालांकि युवक की हत्या क्यों की गई और किसने की अभी तक इसका पता नहीं लग पाया है। लेकिन मौके से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस वारदात का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।
बहादराबाद थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि पप्पन निवासी इंद्रा कॉलोनी बहादराबाद का शव रात में मिला है। शुरुआती जांच में ये हत्या का मामला है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं पप्पन के जान पहचान के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं आला अफसरों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और वारदात का जल्द खुलासा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
नोट: खबरों को पाने और देने के लिए हमें व्हट्सएप करें : 8267937117
Average Rating