विकास कुमार।
दोस्ती में कडवाहट आने पर एक एक युवती ने पडोसी युवक पर जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने ओर तेजाब डालकर चेहरा बिगाडने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती के माता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच दोस्ती थी और दोनों अलग—अलग जाति से हैं इसलिए दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद युवती ने अपने परिजनों को मामले से अवगत कराया और पुलिस कार्रवाई कर डाली।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी ने बताया कि ज्वालापुर थाना क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय युवती पर उसके पडोसी युवक अमित कुमार ने मारपीट करने और तेजाब डालकर चेहरा खराब करने की शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
दोस्ती में कड़वाहट के बाद युवती ने पडोसी युवक पर तेजाब डालने की धमकी का आरोप लगाया, मुकदमा
Share News