Love Couple Suicide प्रेमिका ने फांसी लगाई, सदमें में प्रेमी भी फंदे से झूला, प्रेम कहानी का दुखद अंत

Love Couple Suicide प्रेमिका ने फांसी लगाई, सदमें में प्रेमी भी फंदे से झूला, प्रेम कहानी का दुखद अंत


Love Couple Suicide

रतनमणी डोभाल। Love Couple Suicide
सिडकुल थाने में हृदय विदारक घटना सामने आई हैं जहां एक 19 साल की युवती ने फांसी लगा ली। युवती की मौत का सदमा उसका कथित प्रेमी सहन नहीं कर पाया और उसने भी खबर लगते ही फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

मीनाक्षी और विकास की कहानी का अंत
सिडकुल थानेदार मनोहर भंडारी ने बताया कि रावली महदूद के मुल्की नगर में शिल्पी पुत्र महेश उम्र 19 सिडकुल की मीनाक्षी कंपनी में काम करती थी शनिवार को शिल्पी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस अभी तक शिल्पी की जांच कर ही रही थी कि शाम को मुल्की नगर में ही विकास पुत्र रामसेवक नाम के युवक की फांसी लगाने की सूचना आ गई।


हालांकि पहले पुलिस दोनों घटनाओं को अलग मान रही थी। लेकिन लडके के पास से लडकी की पासबुक मिली जिसके बाद शक गहराया। वहीं आसपास के लोगों सेजानकारी जुटाई गई तो पता लगा कि दोनों में संबंध थे। हालांकि दोनों ने आत्महत्या क्यों की इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। क्योंकि परिजनों ने भी अभी तक कुछ खास नहीं बताया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Love Couple Suicide प्रेमिका ने फांसी लगाई, सदमें में प्रेमी भी फंदे से झूला, प्रेम कहानी का दुखद अंत
Love Couple Suicide प्रेमिका ने फांसी लगाई, सदमें में प्रेमी भी फंदे से झूला, प्रेम कहानी का दुखद अंत
Share News