आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से लूटपाट, पिता पुत्र को घायल, बदमाश भी पिटे, तलाश जारी

विकास कुमार।
मंगलवार देर रात बोंगला बाईपास पर स्थित आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और किराना व्यापारी से दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की नोक पर मारपीट करते हुए दस हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों और दुकानदार के बीच संघर्ष हुआ जिसमें एक बदमाश के सिर पर चोट आई हैं जबकि दुकानदार और उसके बेटे को छाती में चोट लगी है घटना में एक बदमाश के सिर और दुकानदार पिता पुत्र को छाती में चोट लगी है। बहादराबाद टोल प्लाजा, चौकी शाहन्तरशाह और रानीपुर झाल पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है। घटना रात लगभग साढ़े आठ बजे की है। पुलिस के अनुसार ब्रहमपाल सिंह चौहान अपने बेटे अभिषेक के साथ दुकान पर थे। तभी दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुस आए और दुकान का शटर बंद कर तमंचा ब्रहमपाल सिंह के सीने में लगा दिया। बदमाशों अभिषेक के ऊपर तमंचा तान दिया। ब्रहमपाल ने दुकान में रखी लाठी से बदमाशों के ऊपर वार कर दिया। इसमें बदमाश ब्रहमपाल और उसके बेटे को तमंचे की बट मार दी। इसमें पिता पुत्र और एक बदमाश को चोट आई है। हालांकि संघर्ष के बाद पकड़े जाने के डर से बदमाश मौके से फरार हो गए। सीओ ट्रेनी परवेज अली ने बताया कि किराना दुकानदार के लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है

Share News
error: Content is protected !!