Kanwar Yatra 2023
रतनमणी डोभाल। Kanwar Yatra 2023
बाइक पर हरिद्वार से बिजनौर जा रहे दो परिवारों के तीन लोगों की सडक दुर्घटना में मौत हो गई। कांवड वाहन ने शंकराचार्य चौक पर दोनों बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। तीनों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जबकि घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। Kanwar Yatra 2023
बिजनौर के रहने वाले हैं
कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि कांवडियों से भरे छोटे लोडर वाहन ने बाइक को टक्कर मारी। बाइक पर नानी उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र चरण सिहं उम्र 22 वर्ष निवासी अहमदपुर निंगू नगला छजलेट मुरादाबाद उ0 प्र0, माही पुत्री रोहित कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट 3756 फीना चांदपुर बिजनौर उ0 प्र0 और रोहित उम्र 30 वर्ष व पूजा पत्नी रोहित कुमार सवार थे। इसमें नानी, माही और रोहित की मौत हो गई जबकि पूजा की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों आम शहरी थे।
कांवड में आनी है 10 हजार बाइक
वहीं कांवड यात्रा के लिए दोपहिया वाहनों का आना शुरु हो गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि करीब आठ से दस लाख दोपहिया वाहन आने हैं। इनको बोंग्ला तिराहे से नहरी पटरी पर लाते हुए शंकराचार्य चौक की ओर भेजा जाएगा और वहां से हाईवे पर वापस डाला जाएगा। अब तक कांवड में करीब दो करोड कांवडिए आ चुके हैं।
Average Rating