कलियर पुलिस का गुड़ वर्क 90 किलो गोमांस के साथ एक तस्कर दबोचा, मुकदमा दर्ज
अतीक साबरी।
पिरान कलियर।
कलियर थाना पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान 90 किलों गौमांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी मोटरसाइकिल पर गौमांस लेकर कलियर मे जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया,जहां से उसें जेल भेजा गया है।
डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रूड़की के कुशल पर्यवेक्षण मे पुलिस द्वारा गौकशी के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था,अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कलियर मस्जिद के पास से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर गौमांस लेकर जा रहा है।पुलिस ने सूचना मिलतें ही मौकें पर दबिश दी और मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की पुलिस ने घेराबंदी की और उसें गिरफ्तार कर लिया,पुलिस ने मोटरसाइकिल पर बंधी बोरियों की तलाश ली तो उनमें से 90किलों गौमांस बरामद हुआ।आरोपी ने बताया कि वे गौमांस को मुनव्वर के यहां बेचने के लिए जा रहा था।आरोपी ने पुलिस पुछताछ मे अपना नाम गुफरान पुत्र जुल्फिकार निवासी शेखपुरी घोडेवाला थाना बहादराबाद बताया है।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी,उपनिरीक्षक गिरिश चंद,कॉस्टेबल रविंद्र बालियान,सुबोध कुमार, अरविंद कुमार,देवी प्रसाद आदि मौजूद रहें।