हरिद्वार: प्रेमी युगल ने गंगा में छलांग लगाकर दी जान, तलाश जारी

 सलमान मलिक। 

हरिद्वार के रूडकी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक प्रेमी युगल ने गंगनहर में छलांग लगा दी। दोनों ने 21 अगस्त को करीब शाम साढे सात बजे बीटी गंज क्षेत्र में गंगनहर में छलांग लगाई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। दोनों की शिनाख्त सुधांशु पुत्र संजय कुमार निवासी सलेमपुर राजपूताना और लडकी अशिंका निवासी रूडकी के तौर पर हुई है। लडकी नाबालिग बताई जा रही है। हालांकि दोनों ने छलांग क्यों लगाई, अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं लग पाई है। गंगनहर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि दोनों की गंगनहर से गोताखोरों से तलाश की जा रही है। दोनों की शिनाख्त एक मोटरसाइकिल से हुई जो पुल से मिली थी। 

Share News
error: Content is protected !!