हरिद्वार: नाबालिग बेटी ने लगाया पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप, पिता फरार मुकदमा दर्ज

अतीक साबरी।

हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 15 वर्षीय बालिका ने अपने पिता पर दुष्कर्म करने और बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है कि किशोरी का आरोप है कि पिता पिछले 3 माह से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पिता फरार बताया जा रहा है। जिसकी पुलिस चाहिए तलाश कर रही है कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि एक 15 वर्षीय बालिका ने आरोप लगाया कि पिछले 3 माह से उसका पिता उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। वह घर में अकेली थी और उसकी मां पिछले 3 महीने से लापता है। इसका फायदा उठाकर आरोपी पिता पिछले 3 माह से किशोरी का दुष्कर्म कर रहा था। आज घटना तब सामने आई जब किशोरी को कमरे में बंद कर उसका पिता चला गया और आस-पड़ोस के लोगों ने लड़की को शोर मचाते देखा। इसके बाद किशोरी को आजाद कराया गया। किशोरी की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share News
error: Content is protected !!