चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक सैलून संचालक को विवाहिता के साथ पकडकर कुछ युवक पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो भी बनाया गया है। दोनों अलग अलग समुदाय से होने के कारण इनको पीटा जा रहा है। वहीं महिला युवक से प्यार होने की दलील दे रही है और वीडियो ना बनाने की गुजारिश कर रही है।
जबकि युवक को कुछ दूसरे युवक पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं महिला से उसके पति का नंबर मांगा जा रहा है। पिटते युवक को बचाने के लिए महिला आगे आ रही है। मामला हरिद्वार जनपद के ज्वलाापुर थाने का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो कब का है और किसने बनाया है इसकी जानकारी पुलिस को नहीं लगी है। वहीं वीडियो में कुछ कथित मीडियाकर्मी भी नजर आ रहे हैं। ज्वालापुर पुलिस का कहना है कि वीडियो के बारे में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत के बाद कार्रवाई की जाएगी।