पत्नी के अवैध संबंध Husband Kill wife
अतीक साबरी। पत्नी के अवैध संबंध
पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया हैं पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध थे और इससे वो परेशान था। यही नहीं पत्नी अपने पति के सामने दूसरे मर्दो की तारीफ करती थी, इससे गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
प्रेम विवाह किया था, फिर बिगडी बात
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मनिरुल शेख उर्फ राणा पुत्र मोहम्मद वईस ग्राम रंगामाटिया थाना ओल्ड मालदा जिला मालदा पश्चिम बंगाल ने प्रेम विवाह किया था। दोनों मजदूरी करते थे। गांव में ही पत्नी का शक्की नाम के युवक से प्रेम संबंध हो गए थे। जिस पर विवाद हुआ। इसके बाद पत्नी बिना बताए ठेकेदार के साथ काम करने गुडगांव चली आई।
यहां उसने नए प्रेमी फारूख के साथ शादी कर ली थी मेरी बीबी के कई लोगो से अवैध संबंध थे जिससे में काफी परेशान हो गया था। लगभग तीन माह पहले मैं अपनी पत्नी को लेकर ठेकेदार के माध्यम से बंदाखेड़ी रूड़की में काम करने आया था। यहां पर काम करने के दौरान हमारे बीच मेरी पत्नी के प्रेमी फारूख को लेकर विवाद होता रहता था वह मेरे सामने फारूख की तारीफ करती थी और मुझे बुरा भला कहती रहती थी इसी बात से गुस्सा होकर मैने इसको ठिकाने लगाने की योजना बना ली थी।

19 जून को मेरी पत्नी व मेरा इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमें गुस्से में आकर मैने पास रखे सरिये से अपनी बीबी के सर पर वार कर दिया था जिससे वह नीचे गिर पड़ी व मर गयी थी यह सब देखकर मैं बहुत डर गया था व वहां से भाग गया था।
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- SSP Haridwar Pramendra Dobal की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को सीधे ललकारा, हुए सबसे ज्यादा एनकांउटर, दो नामी बदमाश भी मारे गए
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो