harish rawat the son of uttarakhand what can be learnt from his politics

हरीश रावत हारे, धामी भी पीछे चल रहे हैं, मदन कौशिक ने बडी बढत बनाई, ममता जीती

विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
उत्तराखण्ड में कांग्रेस के बडे चेहरे हरीश रावत एक बार फिर हार गए हैं। लाल कुआं से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने हरीश रावत को 14 हजार वोटों से हराया। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा में पांच हजार वोटों से फिलहाल पीछे चल रहे हैं। भुवन कपाडी को करीब 29 हजार वोट मिले हैं जबकि धामी को करीब 24 हजार वोट मिले हैं। अब गिनती जारी है।

———————————
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बडी जीत की ओर
वहीं नगर सीट से मदन कौशिक बडी जीत की ओर बढ रहे हैं। करीब दस हजार से अधिक से मदन कौशिक आगे चल रहे हैं। उधर, रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान से भी बढत बना ली है। वहीं रूडकी से भाजपा के प्रदीप बत्रा आगे चल रहे हैं।

——————
हरिद्वार में ममता ने जीत दर्ज की
हरिद्वार की भगवानपुर सीट ममता राकेश ने जीत दर्ज कर दी है। वहीं हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत ने भी जीत दर्ज की है। झबरेडा से विरेंद्र जाती और ज्वालापुर से रवि बहादुर ने भी जीत दर्ज कर दी है। उधर बसपा से शहजाद बडे अंतर की ओर बढ रहे हैं। जबकि खानपुर से निर्दलीय उमेश शर्मा करीब सात हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। उधर, मंगलौर पर काजी निजामुद्दी और हाजी सरवत करीम अंसारी में कांटे की टक्कर चल रही है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *