मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, शहजाद, फुरकान जीते, उमेश, आदेश जीत के करीब, मंगलौर अटकी

ब्यूरो।
हरिद्वार शहर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एक बार ​बंपर वोटों से जीतने में कामयाब रहे। वहीं रुडकी से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा भी कडे मुकाबले करीब पांच सौ वोटों से जीतने में कामयाब रहे। उधर, लक्सर से बसपा के मौहम्मद शहजाद ने आखिर जीत दर्ज कर दी। वहीं कलियर से फुरकान अहमद भी बंपर वोटों से जीते हैं। ज्वालापुर से रवि करीब दस हजार से अधिक वोटों से जीत गए है। उधर, ममता राकेश करीब ढाई हजार से और ​झबरेडा से कांग्रेस के विरेंद्र जाती जीतने में कामयाब रहे।

——————————————
मंगलौर पर पेंच फंसा
वहीं मंगलौर सीट पर अभी पेंच फंसा हुआ है। मंगलौर सीट पर दोनों में कांटे का मुकाबला है। एक मशीन खराब होने के कारण अभी फाइनल परिणाम आने में दिक्कत हो रही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के काजी निजामुद्दी और बसपा के सरवत करीम अंसारी में हार—जीत का अंतर चंद वोटों में रह सकता है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!