Haridwar Woman Activist Blood Donation Camp in Haridwar
ब्यूरो। Haridwar Woman Activist
डेंगू पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की लापरवाही के चलते हालात बेकाबू हो रहे हैं। प्लेटलेट्स के लिए ब्लड बैंकों पर लोड बढ रहा है। ऐसे में हरिद्वार की महिलाएं आगे आई हैं। महिलाओं ने घर का चूल्हा चौका से समय निकालकर रक्तदार शिविर में भाग लिया और बडी संख्या में रक्तदान किया। इससे दूसरे लोगों केा भी प्रेरणा मिली है। Haridwar Woman Activist

वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन (रजि.) ने नई पहल की कार्यक्रम शुरुआत खुद से की है। मंगलवार को हरिद्वार उत्तराखंड का प्रथम ऐतिहासिक महिला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उत्तराखंड में हरिद्वार जिला रक्तदान के क्षेत्र में पहले पुरुष अब महिलाएं भी हर तरीके से साथ देने पर तैयार दिख रही है। वहीं जरूरतमंद के समय-समय पर रक्त की आवश्यकता पड़ने पर ही हरिद्वार आते हैं व अन्य जिलों से भी रक्त कोष एकत्रित करने के लिए हरिद्वार पर निर्भर है। वहीं वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन (रजि.) की पहल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। Haridwar Woman Activist

जिसमें सहयोगी ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार टीम का बहुत सहयोग रहा, और महिलाओं ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, महिलाओ में उत्साह जबरदस्त रहा। शहर में सुबह से ही रक्तदान की भीड़ लगानी शुरू हो गई थी, वहीं जानकारी के मुताबिक रक्तदान शिविर में लगभग 225 महिलाएं पहुंची मगर स्वास्थ के कुछ कारण से 111 महिला ही रक्तदान करने में सफल रही। Haridwar Woman Activist
मुख्य अतिथि के रूप में मेयर अनीता शर्मा, श्रुति खेवड़िया,डॉक्टर कल्पना सिंह, डॉ प्रिया, आहूजा वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन रजि अध्यक्ष दीप्ति कुमार द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था की उपाध्यक्ष प्रिया अरोड़ा के नेतृत्व में ये जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है।
जो की उम्मीद से ज्यादा महिलाओं में उत्साह देखने को मिला है। जिससे कि हममें आने वाले समय में महिलाओं को लेकर और भी अन्य कार्यक्रम व जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए संस्था हमेशा महिलाओं के साथ रहेगी, संस्था की उपाध्यक्ष प्रिया अरोड़ा का कहना है आज के समय में महिलाएं काफी समझदार है, उनको अपने हेल्थ को लेकर काफी चिंता रहती है, उसके लिए वह योग व मॉर्निंग वॉक आदि सभी प्रकार अपने हेल्थ को लेकर जागरूक रहती है।

हमारा भी उद्देश्य यही है कि हम महिलाओं को लेकर ऐसे और अन्य जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहेंगे जो कि समय-समय पर हम लोग चलते भी रहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन रजि में सभी के टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम हुआ है। सहयोग करने वाली टीम में ट्रस्टी कामिनी सड़ाना, अध्यक्ष दीप्ति कुमार, उपाध्यक्ष सोनिया अरोड़ा, प्रिया अरोड़ा, निधि अग्रवाल, चिराग अरोड़ा, विनीता सीकोरिया, प्रीति आहूजा, दिया चौहान, प्रिया चौहान व अंशिका अरोड़ा आदि शामिल रहीं।
- Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
- Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे