Haridwar Viral Video शहर के सबसे व्यस्तम इलाके रानीपुर मोड में बालाजी ज्वैलर्स शोरूम से पांच करोड रुपए की डकैती मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बदमाशों की रणनीति बता रही है कि अपराधी पेशेवर हैं और पहले भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। वहीं दो बाइकों पर आए बदमाशों ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया उसके बाद व्यापारियों में गुस्सा हैं। हरिद्वार के सर्राफा कारोबारियों ने तो अपनी शोरूम व दुकानें बंद कर विरोध भी जताया। लेकिन सवाल ये है कि आखिर अपराधी कौन है और कहां से आए थे। Haridwar Viral Video
कहां से ताल्लुक रखते हैं अपराधी
वरिष्ठ अपराध संवाददाता कुणाल दरगन ने बताया कि शहर के बिजी इलाके में इस तरह की लूट हैरान करने वाली है। जाहिर है कि घटना से पहले अपराधियों ने रैकी की होगी। तभी उन्हें पता चला होगा कि इतवार को शोरूम पर सुरक्षाकर्मी नहीं रहता है। हुलिये से अपराधियों के पूर्वांचल या बिहार के किसी गैंग के लग रहे हैं। हालांकि पहले ये माना जा रहा था कि अपराधी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हो सकते हैं। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में जो तस्वीरें आ रही है कि उससे लगता है कि अपराधी बिहार या किसी यूपी के दूरस्थ इलाकों के हो सकते हैं।
बाइक पर आए और फुर्र हो गए
हैरानी वाली बात है कि बाइक और स्कूटी पर बदमाश आए और वारदात करने के बाद फुर्र हो गए। पचास मीटर दूरी पर चेक पोस्ट हैं। हालांकि पुलिस चौकन्नी रहती है। लेकिन रविवार होने के कारण ये भी संभावना है कि पुलिस रिलेक्स मोड में हो। बताया जा रहा है कि बदमाश बहादराबाद की ओर फरार हुए हैं।
Haridwar Viral Video
दस मिनट में कैसे दी वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार करीब डेढ बजे बदमाश ग्राहक बनकर अंदर घुसे और दस मिनट के भीतर वारदात को अंजाम देकर चलते बने। इस बीच उन्होंने एक फायर भी झोंका। जिस तरह से वो लूट को अंजाम दे रहे थे उससे लग रहा है कि बदमाश पेशेवर हैं। जाते हुए बदमाशों ने मिर्च का स्प्रे पूरी दुकान में छिडक दिया जिससे अंदर आसानी से ना जाया जा सके। Haridwar Viral Video
व्यापारी गुस्से में Haridwar Viral Video
वहीं व्यापारियों ने घटना के बाद विरोध जताया और हरिद्वार ज्वैलर्स एसोएिसशन ने दुकानें बंद कर अपना विरोध जताया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि घटना शर्मनाक है और अब हम सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी हैं। दिक्कत ये है कि घटना के खुलासे के बाद भी पूरा माल बरामद नहीं हो पाता है जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पडता है।
क्या बोले एसएसपी
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि अपराधियों की इस चुनौती को को पुलिस गंभीरता से ले रही है जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। इस बीच ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट को बनाया गया है। वहीं कई टीमें वारदात के खुलासे के लिए लगाई गई है।
- रामनगर में बदलाव की तैयारी, बोले वोटर इस बार शालू आहूजा को दिया जाए मौका, विकास के लिए जरुरी है शालू आहूजा
- मेयर की महाजंग: भाजपा को मिला सबसे मजबूत दावेदार, कांग्रेस को अभी भी अच्छे विकल्प का इंतजार
- कथित पत्नी उर्मिला की रील में प्याज छीलते नजर आए भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौर, इधर धर्मपत्नी ने पुलिस से कर दी शिकायत
- रामनगर को मिल गया विकल्प, एम.कॉम तक शिक्षित शालू आहूजा ने वार्ड 23 से पेश की दावेदारी
- Property in Haridwar हरिद्वार में आ रही है ये तीन बड़ी योजनाएं, करोड़ों का निवेश, मिलेगा रोजगार, बढ़ेगा व्यापार