रतनमणी डोभाल। Haridwar Viral Video
न्यू हरिद्वार में देवभूमि अस्पताल के डॉक्टर और उनके पडोस में रहने वाले अन्य डॉक्टर के बीच हुई कहासुनी व गालीगलौच को खत्म कराने कूद स्थानीय पार्षद पति और वरिष्ठ भाजपा नेता सचिन बेनीवाल पर एक पक्ष के लडकों ने हाथ छोड दिया और उन्हें पीटने का प्रयास किया। इसके बाद सचिन बेनीवाल और मोहल्ले के दूसरे लोगों ने डॉक्टर के लडके व अन्य युवकों को जमकर धो दिया। मामला कुछ दिन पुराना है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में ज्वालापुर केातवाली में समझौता हो गया। Haridwar Viral Video
See Full Video Here https://www.facebook.com/meraharidwar1/videos/560742976046093
See Video Here _ https://www.facebook.com/meraharidwar1/videos/560742976046093
क्या था मामला Haridwar Viral Video
बताया जा रहा है देवभूमि अस्तपाल के डॉक्टर और उनके गार्ड के साथ पडोस में रहने वाले डॉक्टर और उनके बेटे से रात में कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष एक दूसरे पर गालीगलौच करने का आरोप लगा रहे थे। इसे देख मोहल्ले वाले भी जमा हो गए। इसी बीच स्थानीय पार्षद पति और भाजपा नेता सचिन बेनीवाल भी वहां पहुंच गए और दोनों को समझाने का प्रयास किया।
इसी क्रम में सचिन बेनीवाल एक पक्ष को उनके घर तक ले गए। जहां सचिन बेनीवाल पर हाथ साफ कर दिया। इसे देख लोग दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई। बाद में सचिन बेनीवाल ने पुलिस बुला ली। पुलिस विवाद कर रहे दोनों डॉक्टरों को थाने ले गए। दोनों का मेडिकल भी हुआ। लेकिन शहर के दिग्गज लोग बीच में पडने के बाद दोनों का समझौता हो गया। अब विवाद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
See full Video Here https://www.facebook.com/meraharidwar1/videos/560742976046093
See Full Video Here https://www.facebook.com/meraharidwar1/videos/560742976046093
क्या बोले भाजपा नेता
सचिन बेनीवाल ने बताया कि मैं दोनों पक्षों को समझा रहा था। एक पक्ष के लोगों ने शराब पी रखी थी और गालीगलौच कर रहे थे। मुझपर भी हाथ छोडा गया। फिर मोहल्ले वालों ने प्रतिक्रिया दी। हालांकि बाद में दोनों पक्षों का समझौता हो गया था। हालांकि एक पक्ष का पुलिस ने शराब पीने के कारण चालान भी किया था। मैं स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के कारण शांति बनाए रखने के लिए सदैव प्रयास करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।

- रूठा बच्चा हुआ घर वापस: पिरान कलियर पुलिस की सूझबूझ से दूर हुई बरेली के परिवार की चिंता- 
- Haridwar Viral News सड़क हादसे में सात साल के बच्चे सहित तीन की मौत, एक युवक गंगा में डूबा 
- Girls fight Viral Video टीका लगाने को लेकर तीन युवतियों में चले लातघूंसे, देखें वीडियो 
- प्रेमिका के चक्कर में गई आस मोहम्मद की जान, रिश्ता तोड़ने को लेकर हुआ विवाद मंगेतर अरेस्ट 
- जिलाध्यक्ष बनने पर ब्रिजेश कुमार का जोरदार स्वागत 
Actress #NehaMalik #bollywoodactresshot pic.twitter.com/y7kL7fzvvk
— news129 (@news_129) April 17, 2023

 



