अतीक साबरी। Uttarakhand Vigilance
हरिद्वार पुलिस के दारोगा को आरोपी की मदद करने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद हरिद्वार के रुडकी में विजिलेंस ने बडी कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अफसर के पेशकार को किसान के काम के बदले दस हजार रुपए लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हरिद्वार में एक ही दिन में दो बडी कार्रवाई से पुलिस और प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब पुलिस और प्रशासन के अफसरों और कर्मचारियों के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है इससे पहले भी विजिलेंस हरिद्वार में रेड करती रही है। Uttarakhand Vigilance
रुडकी में चकबंदी अधिकारी का पेशकार गिरफ्तार
विजिलेंस को हरिद्वार के किसान ने शिकायत की थी कि उसका काम करने के एवज में दस हजार रुपए पेशकार मांग रहा है। पेशकार राजेंद्र सिंह चौहान पुत्र गुलाब सिंह निवासी सहसा तहसील चकराता जिला देहरादून हाल किरायेदार कृष्णा नगर गली न0 16 गंगनहर, रुड़की, को सोमवार को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी हरिद्वार तहसील में लेखपाल को गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि हरिद्वार के पुलिस और प्रशासन के कई कर्मचारी मित्र पुलिस और जीरो टालरेंस की छवि को खराब कर जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। Uttarakhand Vigilance
ज्वालापुर पुलिस का दारोगा हुआ था गिरफ्तार
वहीं इससे पहले विजिलेंस ने ज्वालापुर पुलिस के दारोगा इंद्रजीत सिंह को आरोपी की मदद करने के एवज में बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा था। इंद्रजीत सिंह राणा पर आरोप था कि उसने धोखाधडी के एक मामले में आरोपी की मदद करने के बदले 20 हजार रुपए मांगे थे। लेकिन आरोपी ने इसकी शिकायत विजिलेंस को कर दी और राणा विजिलेंस की रडार पर आ गया।
- Rafting in Rishikesh अब महिलाएं भी कराएंगी गंगा में राफ्टिंग, 14 महिला रॉफ्टिंग गाइड बनी, महिला सशक्तिकरण पर सरकार की पहल
- Rishikesh Shooting Locations स्त्री—2 की सफलता के बाद ऋषिकश पहुंचे राजकुमार राव, देहरादून में पूजा बत्रा ने किया डांस, देखें वीडियो
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मरीज बनकर पहुंचे डीएम नहीं मिले सीनियर डॉक्टर, वेतन रोका, ठेकेदार पर भी जुर्माना
- Spa Center in Rishikesh ऋषिकेश स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापे, क्या—क्या मिला, किन पर हुई कार्रवाई
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप
Actress #NehaMalik #bollywoodactresshot pic.twitter.com/y7kL7fzvvk
— news129 (@news_129) April 17, 2023