अतीक साबरी। Uttarakhand Vigilance
हरिद्वार पुलिस के दारोगा को आरोपी की मदद करने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद हरिद्वार के रुडकी में विजिलेंस ने बडी कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अफसर के पेशकार को किसान के काम के बदले दस हजार रुपए लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हरिद्वार में एक ही दिन में दो बडी कार्रवाई से पुलिस और प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब पुलिस और प्रशासन के अफसरों और कर्मचारियों के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है इससे पहले भी विजिलेंस हरिद्वार में रेड करती रही है। Uttarakhand Vigilance
रुडकी में चकबंदी अधिकारी का पेशकार गिरफ्तार
विजिलेंस को हरिद्वार के किसान ने शिकायत की थी कि उसका काम करने के एवज में दस हजार रुपए पेशकार मांग रहा है। पेशकार राजेंद्र सिंह चौहान पुत्र गुलाब सिंह निवासी सहसा तहसील चकराता जिला देहरादून हाल किरायेदार कृष्णा नगर गली न0 16 गंगनहर, रुड़की, को सोमवार को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी हरिद्वार तहसील में लेखपाल को गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि हरिद्वार के पुलिस और प्रशासन के कई कर्मचारी मित्र पुलिस और जीरो टालरेंस की छवि को खराब कर जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। Uttarakhand Vigilance
ज्वालापुर पुलिस का दारोगा हुआ था गिरफ्तार
वहीं इससे पहले विजिलेंस ने ज्वालापुर पुलिस के दारोगा इंद्रजीत सिंह को आरोपी की मदद करने के एवज में बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा था। इंद्रजीत सिंह राणा पर आरोप था कि उसने धोखाधडी के एक मामले में आरोपी की मदद करने के बदले 20 हजार रुपए मांगे थे। लेकिन आरोपी ने इसकी शिकायत विजिलेंस को कर दी और राणा विजिलेंस की रडार पर आ गया।


- हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, प्रोपर्टी डीलरों में दहशत, करोड़ों फंसे Illegal Colonies in Haridwar
- अश्लील वीडियो: चैंपियन बोले असली है, उमेश कुमार ने कहा फर्जी है, भावना पांडे ने क्या कहा, देखें वीडियो, MLA Umesh Kumar
- Ropeway in Haridwar पोड कार हरिद्वार के बाद ये बड़ा प्रोजेक्ट भी लटका
- सफाई व्यवस्था में सुधार की ज्यादा जरुरत, एमएनए ने लिया जायजा Haridwar Nagar Nigam
- Haridwar News पत्रकार से मारपीट, डीजीपी को सुनाई पीड़ा, पुलिस ने दिया इंसाफ का भरोसा
Actress #NehaMalik #bollywoodactresshot pic.twitter.com/y7kL7fzvvk
— news129 (@news_129) April 17, 2023