Haridwar Viral News शुक्रवार को बुग्गावाला थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रोहित उर्फ काका और सचिन निवासी बिहारीगढ़ के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को सीज कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Haridwar Viral News
आटो पलटा सात साल के बच्चे की मौत
वहीं दूसरी ओर गुजरात से हरिद्वार आए यात्रियों का आटो पलट गया। इससे सात साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि पित माता सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे की शिनाख्त जय के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि जामनगर गुजरात से परिवार आया था। जो ऋषिकेश से हरिद्वार आ रहा था और पंतद्वीप पार्किंग के पास आटो पलट गया। घायलों में धार्मिक भाई, नैना बेन, हिरण भाई, धारा आदि शामिल हैं।

Haridwar Viral News
किशोर गंगा में डूबा
वहीं लमक्ष्ण झूला भागीरथी धाम के पास 13 साल का किशोर गंगा में डूब गया। किशोर की पहचान आदित्य रतूडी निवासी जोंक के तौर पर हुई है। पुलिस किशोर की तलाश कर रही है।





