Haridwar Viral News हरिद्वार के कनखल में रहने वाले एक भाई ने अपनी ही सगी बहन और जीजा पर लाखों के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में कनखल पुसिल ने भाई की शिकायत के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में आपस में विवाद चल रहा है जिसके बाद चोरी का मामला सामने आया है।
कनखल का रहने वाला है परिवार
कनखल के जगजीतपुर में राजेश पाराशर अपने परिवार के साथ रहते है। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी भावना पाराशर ने अपने जेवरात घर में रखे हुए थे। आरोप है कि उसकी पत्नी 27 जून को किसी कार्य से घर से बाहर गई थी, जब वह वापस लौटकर आई तब अमलारी से जेवरात गायब थे। बताया कि कमरे में लगे ताले की चाभी बरामदे में बनी किचन में रखी हुई थी। Haridwar Viral News
आरोप है कि उनका अपनी बहन सुमन शर्मा और जीजा धीरज शर्मा से विवाद चला आ रहा है और उन्होंने पूर्व में कई दफा घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने की धमकी दी थी। उन्हें संदेह है कि जीजा-बहन ने ही जेवरात चोरी किए हैं। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने जानकारी दी कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।