पति की पिटाई
रतनमणी डोभाल। पति की पिटाई
रील बनाने के दौरान पति की टोकाटाकी भारी पड गई। पत्नी ने छत पर ही झाडू से पति की कुटाई कर दी। बडी मुश्किल से पति ने माफी मांग कर अपना पीछा छुडाया। वहीं दूसरी ओर पत्नी ने अपने पति की मायके में शिकायत कर दी, जिसके बाद पति को मायके से भी डांट फटकार मिली।
क्या है पूरा मामला
मामला हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र का बताया जा रहा है। पति सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है और उसकी हाल ही में यूपी के बिजनौर की रहने वाली एक लडकी से शादी हुई थी। पत्नी को पति ने शादी में नया फोन गिफ्ट दिया था।
पत्नी को नया—नया रील बनाकर पैसे कमाने का शोक चढा था। जिसके बाद पत्नी लगातार पुराने गानों पर रील बना रही थी। पति गुरुवार सुबह ड्यूटी जा रहा था इसी दौरान पत्नी छत पर रील बनाने में व्यस्त थी। पति ने पत्नी से नाश्ते के लिए बोला जिसे पत्नी ने अनसुनी करते हुए रील बनाना जारी रखा।
दोबारा टोकने पर पत्नी ने छत पर ही पति पर झाडू उठा ली और उसकी पिटाई कर दी। किसी तरह पति ने माफी मांगकर पीछा छुडाया।
Average Rating