Haridwar Viral News हरिद्वार के गाजीवाली गांव के एक मकान में अचानक हुए जोरदार धमाके से मकान की दीवारें धरायशी हो गई। पहली मंजिल पर अचानक हुए धमाके में घर में मौजूद महिला और उनके चार बच्चे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है। वहीं बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुंच गया है और जांच शुरु कर दी है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि धमाके का कारण क्या है इसकी जांच की जा रही है। अभी कुछ स्पष्ट नही है।
गाजीवाली में धमाके से हड़कंप
श्यामपुर पुलिस के अनुसार धमाका बिशन चंद्र नेगी के मकान में हुआ है जो तीन मंजिला बना हुआ है। इसकी पहली मंजिल पर धमाका हुआ है। धमाके के कारण दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। बुधवार सुबह हुई इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों में पिंकी, खुशी, आकांक्षा, सृष्टि और शौर्य शामिल हैं। सभी नाबालिग हैं। इन सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।