डबल मर्डर Double Murder In Uttrakhand
अतीक साबरी।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई। बुधवार रात जनपद के रुद्रपुर स्थित ट्रांसिट कैंप थाने में रहने वाले संजय यादव और उनकी पत्नी सोनाली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई । हमलावर रात को उनके घर में घुसा और दोनों पर तेज हमला शुरू कर दिया।
चीख पुकार सुनकर संजय यादव की मां गौरी मंडल भी बाहर आई और हमलावर ने उन पर भी चाकू से हमला किया और वहां से फरार हो गया। पुलिस को हत्याकांड के बारे में हम सुराग लगे हैं। जिसमें यह बात सामने आई है कि संजय यादव के ही पुराने पड़ोसी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है।
हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि कोरोना में लॉकडाउन के दौरान संजय यादव और आरोपी पड़ोसी के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद वह कहीं और जाकर रहने लगा था। इस बीच पुरानी रंजिश में आरोपी पड़ोसी ने संजय यादव और उनकी पत्नी सोनाली पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी ।
पुलिस आरोपी पड़ोसी की तलाश कर रही है मृतक संजय यादव मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है और उसकी शादी रुद्रपुर के आजाद नगर में सोनाली से हुई थी तब से वह यहां घर जमाई बनकर रह रहा था संजय यादव सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था ।
- Rafting in Rishikesh अब महिलाएं भी कराएंगी गंगा में राफ्टिंग, 14 महिला रॉफ्टिंग गाइड बनी, महिला सशक्तिकरण पर सरकार की पहल
- Rishikesh Shooting Locations स्त्री—2 की सफलता के बाद ऋषिकश पहुंचे राजकुमार राव, देहरादून में पूजा बत्रा ने किया डांस, देखें वीडियो
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मरीज बनकर पहुंचे डीएम नहीं मिले सीनियर डॉक्टर, वेतन रोका, ठेकेदार पर भी जुर्माना
- Spa Center in Rishikesh ऋषिकेश स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापे, क्या—क्या मिला, किन पर हुई कार्रवाई
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप