रतनमणी डोभाल। Haridwar Police Station
पत्नी की तलाश में अपने बच्चे के साथ सहारनपुर से हरिद्वार आए बाप के हाथ से बच्चा ही चोरी हो गया। हालांकि तब तक पत्नी का भी कुछ पता नहीं चल पाया था। बाप की जिस पति—पत्नी ने उसकी पत्नी को तलाशने में मदद की पेशकश की थी वो ही उसका बच्चा चोरी कर ले गए। पुलिस ने बच्चे और उसकी मां को तलाश लिया। लेकिन बच्चा चोरी करने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। Haridwar Police Station
गरीबी के कारण आए थे हरिद्वार
नगर कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि रोहतास पुत्र गजे सिंह निवासी ग्राम चौरा थाना ननौता सहारनपुर अपने डेढ साल के बच्चे विनायक के साथ अपनी पत्नी की तलाश में हरिद्वार आया था। उसकी पत्नी काम की तलाश में हरिद्वार आई थी। यहां उसकी मुलाकात सुनीता पत्नी बहादुर जोशी निवासी ग्राम खनोरा थाना हसनपुर मुरादाबाद हाल किराएदार जागृति विहार थाना मेडिकल जिला मेरठ और उसके पति बहादुर जोशी के साथ हुई। Haridwar Police Station
दोनों ने रोहताश को मदद का भरोसा दिया। लेकिन भीड का फायदा उठाकर दोनों रोहताश के बच्चे विनायक को चोरी कर ले गए। परेशान रोहतास पुलिस के पास पहुंचा और कोतवाल भावना कैंथोला से मदद मांगी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को तलाश लिया और दोनों पति पतनी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने रोहसात की पत्नी को भी तलाश कर उससे मिला दिया।
बच्चे की चाहत में की थी चोरी
पुलिस ने बताया कि सुनीता और बहादुर के कोई बच्चा नहीं था। विनायक को देखकर दोनों को लालच आ गया और दोनों ने बच्चे को चोरी कर दिया। भावना कैंथोला ने बताया कि दोनेां परिवार गरीब है और बच्चा ना होने के कारण उन्होंने विनायक को चोरी किया था। फिलहाल दोनों का चालान कर दिया गया है।

- Haridwar Viral News हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राहकों को अश्लील इशारे कर रिझा रही थी ये महिलाएं, तीन गिरफ्तार
- नोएडा में पोर्न वीडियो की शूटिंग, विदेशों में सप्लाई, मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाते थे, पति—पत्नी ने बनाए 25 करोड़
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह युवतियां गिरफ्तार
- कलियर में सेक्स रैकेट: आपत्तिजनक अवस्था मे मिले नेता जी, होटल मैनेजर सहित 5 महिलायें गिरफ्तार, सगी बहनों सहित तीन नाबिलग आज़ाद कराई,
- Sex Racket in OYO Hotel ओयो होटल में सेक्स रैकेट, तीन युवतियों सहित सात दबोचे, प्रेमी जोड़ा भी पकड़ा, दो दलालों की तलाश