Haridwar Police SSP Haridwar Pramendra Dobal drug mafia in Haridwar husband wife arrested in drug peddling Haridwar Police पत्नी से नशा बिकवाकर बन गया करोड़पति, स्कूली बच्चों को ऐसे करते थे सप्लाई, ये स्कूल थे निशाने पर

Haridwar Police पत्नी से नशा बिकवाकर बन गया करोड़पति, स्कूली बच्चों को ऐसे करते थे सप्लाई, ये स्कूल थे निशाने पर

0 0

Haridwar Police SSP Haridwar Pramendra Dobal drug mafia in Haridwar husband wife arrested in drug peddling Haridwar Police पत्नी से नशा बिकवाकर बन गया करोड़पति, स्कूली बच्चों को ऐसे करते थे सप्लाई, ये स्कूल थे निशाने पर

हरिद्वार में नशा तस्करी कर अकूत संपत्ति बनाने वाले पति—पत्नी को हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोबाल के इनपुट के बाद तीस लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि नशा बेचकर दंपत्ति ने सुभाष नगर में मकान भी खरीदा था। पुलिस ने बचने के लिए पति अपनी पत्नी से नशा बिकवाता था और उसके निशाने पर स्कूल कॉलेज में पढने वाले बच्चे रहते थे। पुलिस ने पति पत्नी के साथ दो अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

काफी सालों से थे सक्रिय, कप्तान को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी और फिर हरकत में आई पुलिस
ज्वालापुर कोतवाली में खुलासा करते हुए एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बताया कि पिछले कुल सालों से पति पत्नी दोनों स्मैक तस्करी में लिप्त थे। एसएसपी को गुप्त सूत्र से इसकी जानकारी लगी तो पुलिस हरकत में आ गई और रंगे हाथों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। Haridwar Police

Haridwar Police

Haridwar Police SSP Haridwar Pramendra Dobal drug mafia in Haridwar husband wife arrested in drug peddling Haridwar Police पत्नी से नशा बिकवाकर बन गया करोड़पति, स्कूली बच्चों को ऐसे करते थे सप्लाई, ये स्कूल थे निशाने पर
Haridwar Police SSP Haridwar Pramendra Dobal drug mafia in Haridwar husband wife arrested in drug peddling Haridwar Police पत्नी से नशा बिकवाकर बन गया करोड़पति, स्कूली बच्चों को ऐसे करते थे सप्लाई, ये स्कूल थे निशाने पर

जिसके बाद संयुक्त टीम ने आपस में अच्छा तालमेल दिखाते हुये काफी समय से पुलिस की रडार पर चल रहे रईस उर्फ गोलू, शहजाद उर्फ गड्डी के साथ-साथ आरोपी दंपत्ति को दबोचकर उनके कब्जे से कुल 308 ग्राम स्मैक, 14000/- नगदी, डिजिटल तराजू एंव डील के दौरान प्रयोग की गई i20 कार बरामद की। आरोपी दंपत्ति में से कथित पति अभिषेक कुछ समय पूर्व ही N.D.P.S ACT में जमानत पर रिहा हुआ था उसकी पत्नि N.D.P.S ACT के अभियोग मे पूर्व से वाँछित चल रही थी। बरामदा माल के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया।

स्कूलों में करते थे सप्लाई
पुलिस का दावा है कि स्कूलों में स्मैक सप्लाई करते थे। आरोपी अभिषेक की पत्नी यहां सप्लाई करती थी ताकि पुलिस को भनक ना लग पाए। वही कुख्यात नशा तस्कर रईस उर्फ गोलू अपने साथी शहजाद उर्फ गड्डी के साथ बरेली से डिलीवरी प्राप्त कर i20 कार से यह स्मैक आरोपी दंपत्ति को देने आये थे। महिला के कब्जे से बरामद नगदी 14000/- रुपये स्मैक को फुटकर में बेचकर जोड़ी गई थी। आरोपी दंपत्ति स्मैक मंगाकर उसे छोटी-छोटी मात्रा मे नशा करने वालो व स्कूली बच्चो को अच्छे दाम पर बेचते थे।

दंपत्ति ने नशा सामग्री बेचकर वर्ष 2020 में सुभाषनगर में एक घर खरीदा था जो पति अभिषेक के नाम पर है। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो शहजाद 10वीं फेल है और रईस अनपढ़ । नशा तस्कर दंपत्ति में पति 10वीं पास है और पत्नी 10वीं फेल।

नशा तस्करों का विवरण-
1-रईस उर्फ गोलू पुत्र सईद निवासी लादपुर खुर्द लक्सर हरिद्वार
2-शहजाद उर्फ गड्डी पुत्र फुरकान निवासी जबरदस्तपुर रुड़की हरिद्वार
3-अभिषेक राजपूत पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम स्याऊ थाना चाँदपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी चोर गली सुभाष नगर ज्वालापुर
4-महिला पत्नी अभिषेक निवासी उपरोक्त

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *