Haridwar Police Encounter सोना लूटने वालों को मिट्टी में मिला दिया, लक्की ढेर, मोटे की तलाश जारी, कई टीमों ने डाला घेरा

Haridwar Police Encounter सोना लूटने वालों को मिट्टी में मिला दिया, लक्की ढेर, मोटे की तलाश जारी, कई टीमों ने डाला घेरा

Haridwar Police Encounter बालाजी ज्वैलर्स डकैती मामले में पुलिस ने एक डकैत का एनकाउंटर कर दिया है। बदमाश के साथ धनौरी रोड पर मुठभेड हुई। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागा है। पुलिस की कई टीमें जंगल में कांम्बिंग कर रही है। बदमाश की तलाश की जा रही है। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया। साथ ही अन्य बदमाशों को जल्द ही गिरफतार करने की हिदायत भी दी।

Haridwar Police Encounter

Haridwar Police Encounter सोना लूटने वालों को मिट्टी में मिला दिया, लक्की ढेर, मोटे की तलाश जारी, कई टीमों ने डाला घेरा
Haridwar Police Encounter सोना लूटने वालों को मिट्टी में मिला दिया, लक्की ढेर, मोटे की तलाश जारी, कई टीमों ने डाला घेरा

कहां है बदमाश
सूत्रों के मुताबिक बदमाश पंजाब के अखनूर का बताया जा रहा है। इसका नाम लक्की के तौर पर पहचाना हुई है। हालांकि पुलिस तस्दीक करने का प्रयास कर रही है। दूसरे बदमाशों के नामों और ठिकानों पर छापेमारी जारी है। गौरतलब है कि पांच बदमाशों ने बालाजी शोरूम में करोड़ों रुपए की डकैती डाली थी। डकैती डालने वाले बदमाशों के पीछे पुलिस लगातार लगी हुई थी।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *