Haridwar Police ज्वालापुर पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में देहरादून की शमा को गिरफ्तार किया है। शमा के कब्ज से 107 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है। पुलिस का दावा है कि स्मैक लेने के लिए उसे बरेली भेजा गया था जहां से उसे स्मैक की डिलीवरी करने के लिए ज्वालापुर आने के लिए बोला गया था। पहले ही सतर्क पुलिस ने शमा को भगत सिंह चौक से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पति ने छोड़ा तो मामू के लड़ने ने बनाया तस्कर
ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक शमा 12वीं पास हैं। शमा का उसके पति मुंतियाज से तलाक हो गया था। शमा किसी तरह अपना गुजर बशर कर रही थी। इसी बीच उसके मामू के लड़के सुभान पुत्र फुरकान निवासी कुरैशी मोहल्ला देहरादून विकास नगर देहरादून ने शमा को नशा तस्करी में लगा दिया।
सुभान काफी समय से नशा तस्करी में था और महिलाओं का प्रयोग इसलिए कर रहा था ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके। इसी के लिए उसने शमा को राजी कर लिया। लेकिन शमा को पता नहीं था कि वो पुलिस की गिरफ्त में आने वाली हैं।
Haridwar Police
बरेली में अंसार नाम के व्यक्ति से मिली स्मैक
पुलिस के अनुसार शमा को सुभान ने बरेली भेजा जहां से उसे अंसार नाम का व्यक्ति मिला। शमा स्मैक लेकर हरिद्वार पहुंची। यहां उसके मामू के लड़के सुभान ने उसे ज्वालापुर आकर मिलने के लिए कहा था। ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि सुभान की तलाश की जा रही है। फिलहाल शमा को कोर्ट के सामने पेश किया गया है।