विकास कुमार।
हरिद्वार की पायल अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर दावा किया है कि उन्होंने 2021 में हुए Ms. India Plus size 2021 का खिताब जीता है। ये प्रतियोगिता आनलाइन Ms.Top of the world plus size 2021, International From Riga, Latvia, Europe संस्था ने कराई थी। पायल ज्वालापुर की रहने वाली हैं और शुरुआती शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर से की है। Haridwar payal Agarwal won world beauty competition

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि फिलहाल वो मुंबई में रहती है और उनकी दो बेटियां भी हैं वो एक वर्किंग वूमेन हैं जो बैंकों के अलावा कई अन्य कंपनियों में भी काम कर चुकी हैं। बुधवार को प्रेस क्लब में वो अपनी माता—पिता और दो बेटियों के साथ प्रेस वार्ता करने आई थी। इसके अलावा पायल योगा, संगीत और डांस की भी ट्रेनिंग ली है और वो योगा सिखा रही है।

- Jobs in Haridwar हरिद्वार में रोजगार मेला: फार्मा, आटोमोबाइल कंपनी में भर्ती, करें आवेदन
- Sex racket in Dehradun Spa Center: हरिद्वार, गढवाल, नेपाल की लडकियां आजाद कराई, स्टिंग से खुली पोल
- Kinnar Fight किन्नर के साथ लिव—इन में रह रहा था पति, हरिद्वार पहुंच पत्नी का छापा, कौन था मुखबिर
- Tantrik Rape Woman तांत्रिक ने ब्यूटी पार्लर वाली भाभी की नजर उतारने के बहाने किया दुष्कर्म
- Lawrence Bishnoi in Haridwar गंगा में सिक्के तलाश रहा था लारेंस विश्नाई का शूटर, एक बेच रहा था चाय