विकास कुमार।
हरिद्वार की पायल अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर दावा किया है कि उन्होंने 2021 में हुए Ms. India Plus size 2021 का खिताब जीता है। ये प्रतियोगिता आनलाइन Ms.Top of the world plus size 2021, International From Riga, Latvia, Europe संस्था ने कराई थी। पायल ज्वालापुर की रहने वाली हैं और शुरुआती शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर से की है। Haridwar payal Agarwal won world beauty competition

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि फिलहाल वो मुंबई में रहती है और उनकी दो बेटियां भी हैं वो एक वर्किंग वूमेन हैं जो बैंकों के अलावा कई अन्य कंपनियों में भी काम कर चुकी हैं। बुधवार को प्रेस क्लब में वो अपनी माता—पिता और दो बेटियों के साथ प्रेस वार्ता करने आई थी। इसके अलावा पायल योगा, संगीत और डांस की भी ट्रेनिंग ली है और वो योगा सिखा रही है।

- प्रॉपर्टी कारोबारी के गुंडों पर मुकदमे के बाद ‘हरकत’ में सिस्टम, जो पीटा गया उस पर ही कर दिया मुकदमा, किस नेता का नाम आ रहा सामने, पढ़े
- Kanwar Yatra 2025 कांवड़िए ने गला काट आत्महत्या करने का प्रयास किया, पुलिस ने बचाया, देखें वीडियो
- Haridwar Viral News त्यागी के गुंडों पर मुकदमा, पिता को पीटा, लड़कियों से अभद्रता, लगे गंभीर आरोप, पढ़े लिखे अमीरों की गलीछाप करतूत देखें वीडियो
- Haridwar Kanwar Yatra 2025 कांवड़ मेले में व्यवस्थाओं का डीएम मयूर दीक्षित ने देर रात किया निरीक्षण, शिव भक्तों से लिया जायजा
- Kanwar Yatra 2025 सीएम पुष्कर सिंह धामी का ग्रीन एण्ड क्लीन कांवड़ यात्रा का सपना हो रहा साकार