Haridwar News
अतीक साबरी।
Haridwar News के कलियर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मकान में टाइल्स लगाने वाले मजदूर ने किशोरी का नहाते हुए अश्लील वीडियो बना दिया। जिसके बाद मजदूर ने किशोरी को ब्लैमेल कर रेप किया। यही नहीं ये वीडियो अपने दोस्तों को बांट दिया जिन्होंने वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर किशोरी से रेप किया। ये सारा सिलसिला चार सालों तक चलता रहा। जब किशोरी ने अपनी जान देने का प्रयास किया तब मामला सामने आया।

तीन युवकों पर दर्ज हुआ केस
कलियर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव के ही एक युवक को अपने घर मे टाइल्स पत्थर लगाने का कार्य दिया था। इसी दौरान युवक ने उसकी किशोरी की बाथरूम में नहाते समय अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद युवक ने उसकी किशोरी को ब्लैकमेल कर चार सालों से जबरदस्ती दुष्कर्म करता चला आ रहा हैं।
जब उसकी किशोरी ने मिलने के लिए मना किया तो युवक ने अपने दो दोस्तो को वीडियो भेज दिया। वीडियो डिलीट करने की एवज में दोनो युवकों ने उसकी किशोरी से तीस हजार रुपए ले लिए।पैसे लेने के बाद भी वीडियो डिलीट नही किया।किशोरी की पिता ने आरोप लगाया कि दोनो युवकों ने किशोरी के ऊपर वीडियो वायरल करने का दबाव डालकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।
जिसके बाद किशोरी ने तंग आकर अपनी जान देने की कोशिश की। किशोरी के पिता ने पुलिस तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर अब्दुल, नदीम और नसीम निवासी कोटा मुरादनगर के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
- Haridwar Viral News शंकर डेयरी में दूध नहीं बिक रही थी शराब, राणा मोबाइल शॉप पर बीयर उपलब्ध, छापे में खुली पोल
- Panchayat झूठे वादे वाले नेता नहीं, जनता ने रिटायर्ड IPS Vimla Gunjyal को चुना प्रधान, रिटायर्ड कर्नल भी निर्वाचित
- Dehradun Viral News देहरादून के नामी कॉलेज की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, प्रेमी ने लावारिस छोड़ा, पुलिस ने सुलझाई पहेली
- BHEL Haridwar News टस्कर हाथी ने की ‘मैंगो पार्टी’, बीएचईएल कॉलोनी में मचाया हड़कंप, देखें वायरल वीडियो
- हरिद्वार में भ्रष्टाचार : 2100 में बिक गया हरिद्वार सिस्टम का विनोद, इस काम के मांग रहा था पैसे, दो हजार से लेकर करोड़ों तक का खेल करने में एक्सपर्ट हरिद्वार का सिस्टम