हरिद्वार में शराब तस्करी ड्रोन उडा और खुल गई पोल
रतनमणी डोभाल। हरिद्वार में शराब तस्करी
कांवड यात्रा के दौरान हरिद्वार पुलिस ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है, इसी बीच गुरुवार को ड्रोन उडा तो शहर में हो रही शराब तस्करी की पोल खुल गई। धर्मनगरी में शराब बेचने का ये खेल कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने अलग अलग ठिकानों से तीन शराब तस्करों को गिरफतार किया है। वहीं दूसरी ओर ड्रोन ने नगर पुलिस के उन दावों की भी पोल खेाल दी जिसमें वो दावा करती रही है कि शहर में शराब के बिकने पर पूरी तरह रोक लगा दी है।
ये पकडे गए शराब तस्कर
हरिद्वार पुलिस को ड्रोन शूट के दौरान कैमरे में कैद 03 शराब तस्करों को अलग अलग जगह से दबोचने में सफलता हाथ लगी। निर्देश पुत्र सतीश निवासी ग्राम जल्लाबाद थाना भवन जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार लटू का मकान टंकी नम्बर 6 मायापुर कोतवाली नगर हरिद्वार 2. रिकू शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी ग्राम कसेरकला थाना डिवाई जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल झुग्गी झोपड़ी पावन धाम के सामने कोतवाली नगर हरिद्वार 3. सौरभ पुत्र बन्टी निवासी गुसाईं वाली गली भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार इन सभी से शराब की 170 पव्वे बरामद किए हैं।
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
- Haridwar Police ऋषिकेश के बाद हरिद्वार में बनाई अश्लील रील, कलियर के पति पत्नी सहित दिल्ली की युवती गिरफ्तार
- Haridwar Nagar Nigam नेताओं के सपने चकनाचूर, महिला ओबीसी हुई हरिद्वार नगर निगम सीट
- SIDCUL Haridwar प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया सौदा, दस हजार में मंदबुद्धि से करा दी शादी, बहला कर ले गया था
- Dehradun Murder Case गर्भवती पत्नी के लिए किराए पर कमरा देखने गया, बुजुर्ग को देख मन डोला, कर दी हत्या
Average Rating