Grindr Gay Dating App से हुई दोस्ती और फिर हत्या, हरिद्वार में भी लुट चुके हैं कई युवा, गे एप बनी काल

Grindr Gay Dating App से हुई दोस्ती और फिर हत्या, हरिद्वार में भी लुट चुके हैं कई युवा, गे एप बनी काल

Grindr Gay Dating App उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में 17 साल के किशोर की हत्या उसके ही गे पार्टनर ने कर दी। दोनों की मुलाकात ग्रिंडर गे चैटिंग एप के जरिए हुई थी। पुलिस का दावा है कि किशोर 25 साल के आरोपी गणेश से शादी के लिए दबाव बना रहा था और उसके परिवार को अश्लील वीडियो दिखाने की धमकी दे रहा था। इसके चलते आरोपी गणेश ने किशोर की हत्या कर दी। हत्या से पहले नीलकंठ मार्ग पर दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाए थे।

हरिद्वार में लुट चुके हैं कई युवा
वहीं ग्रिंडर गे एप के जरिए अपराध की ये पहली घटना नहीं है। हरिद्वार में भी इस तरह के अपराध की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हरिद्वार में कुछ समय पहले एक गिरोह ग्रिंडर गे एप के जरिए युवाओं को फंसाता था और उन्हें एकांत में बुलाकर उनसे लूट की वारदात को अंजाम देता था। वहीं हरिद्वार में ग्रिंडर गे चैटिंग एप का चलन बढा है और कई गे हरिद्वार व रुडकी के अलग अलग इलाकों में घूम रहे हैं और कई बार अपराध को भी अंजाम देते हैं। Grindr Gay Dating App

पुलिस का दावा है कि किशोर और 25 साल का आरोपी गणेश सिमल्टी दोनों ग्रिंडर गे एप से मिले थे। दोनों के मुलाकात हुई और दोनों आपस में सबंध बनाते थे। हत्या की वजह पूछने ने गणेश ने बताया कि​ किशोर उस पर शादी का दबाव बना रहा था जबकि गणेश पहले से शादीशुदा है। यही नहीं किशोर गणेश के अश्लील वीडियो परिजनों को भेजने की भी धमकी दे रहा था। जिसके बाद गणेश ने किशोर की हत्या करने का प्लान ​तैयार किया।

Grindr Gay Dating App

Grindr Gay Dating App से हुई दोस्ती और फिर हत्या, हरिद्वार में भी लुट चुके हैं कई युवा, गे एप बनी काल
Grindr Gay Dating App से हुई दोस्ती और फिर हत्या, हरिद्वार में भी लुट चुके हैं कई युवा, गे एप बनी काल

जंगल में ले जाकर पहले बनाए संबंध फिर की हत्या
थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि उसने किशोर को आठ अक्टूबर को शमशान घाट जानकी पुल बुलाया था उसके आने के बाद प्लान के मुताबिक मैंने उससे नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में जाने के लिए कहा था तो वह मान गया था। जानकी पुल में सीसीटीवी कैमरे होने के कारण मैंने अपनी पहचान छिपाने के लिए मैंने अपने मुंह पर रुमाल बाँध लिया था तथा उससे थोडी दूरी बना ली थी ताकि किसी को शक न हो कि हम दोनो एक साथ है। Grindr Gay Dating App

प्लान के मुताबिक हम दोनो नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में गये थे उसके बाद हम दोनो ने आपस में रिलेशन बनाया था तथा मौका देखकर मैंने पास मे पडे पत्थर से उस पर वार करके उसकी हत्या करके उसके शव को वहीं छोड दिया था तथा उसका मोबाइल आई फोन व स्मार्ट वॉच अपने साथ ले गया था जिसे मैने अपने घर पर छिपा दिया था । Grindr Gay Dating App

गणेश सिमल्टी द्वारा अपहर्त की हत्या करने की बात बताने पर तत्काल उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराते हुये 03 टीमों सहित गणेश सिमल्टी की निशांदेही पर नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में जाकर देखने पर एक लडके का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पडा मिला जो प्रथम दृष्टया अपहर्त का होना प्रतीत हो रहा था। उक्त शव के बारे में अपहर्त के परिजनों को मौके पर बुलाकर शिनाख्त करवायी गयी तो परिजनो ने उक्त शव अमित (काल्पनिक नाम) का होना बताया गया। आरोपी देहरादून के नामी कॉलेज सीपैट की कैंटीन में काम करता है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *