रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर : रुड़की में रविवार को एक रेलवे पटरी पर एक गैस सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक लक्सर-रुड़की रेलवे ट्रैक पर ढंडेरा क्षेत्र में छावनी के पास भूछड़ी रेलवे से करीब 300 मीटर आगे शनिवार को सुबह पौने सात बजे तीन किलो का एक खाली गैस सिलिंडर मिला। इसकी सूचना पर रेलवे और सिविल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की।
गनीमत रही कि सिलेंडर को पहले ही देख लिया गया और हादसा होने से टल गया। सिलेंडर किसने फेंका और कौन हादसा करना चाहता था इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास के इलाकों में सीसीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर
रुड़की रेलवे स्टेशन कई मायनों में उत्तराखंड के लिए अहम है। रुड़की रेलवे स्टेशन पर 80 से अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज है। रुड़की रेलवे स्टेशन अति संवेदनशील श्रेणी में आता है। पूर्व में भी इसे उड़ाने की धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं। लेकिन अब रुड़की रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खाली गैस सिलिंडर मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। चर्चा है कि यह कोई बड़ी साजिश भी हो सकती है। जीआरपी के अधिकारी साजिश से इनकार कर रहे हैं और मामले की गंभीरता से जांच करने की भी बात कर रहे हैं।
- रामनगर में बदलाव की तैयारी, बोले वोटर इस बार शालू आहूजा को दिया जाए मौका, विकास के लिए जरुरी है शालू आहूजा
- मेयर की महाजंग: भाजपा को मिला सबसे मजबूत दावेदार, कांग्रेस को अभी भी अच्छे विकल्प का इंतजार
- कथित पत्नी उर्मिला की रील में प्याज छीलते नजर आए भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौर, इधर धर्मपत्नी ने पुलिस से कर दी शिकायत
- रामनगर को मिल गया विकल्प, एम.कॉम तक शिक्षित शालू आहूजा ने वार्ड 23 से पेश की दावेदारी
- Property in Haridwar हरिद्वार में आ रही है ये तीन बड़ी योजनाएं, करोड़ों का निवेश, मिलेगा रोजगार, बढ़ेगा व्यापार