विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के कटहरा बाजार में पैसों के लेनदेन को लेकर दो व्यापारियों में कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों में दुकान के भीतर ही हाथापाई हुई। जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं दूसरी ओर एक पक्ष की ओर से ज्वालापुर पुलिस को शिकायत देकर दूसरे पक्ष से जान का खतरा बताया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पैसों की उधारी को लेकर कहासुनी हुई है। अभी मामले की जांच की जा रही है। fight between two traders in haridwar video viral
उधर, व्यापारी नेता इस मामले में सुलह समझौता की कोशिशें कर रहे हैं। ज्वालापुर के एक व्यापारी नेता ने बताया कि कटहरा बाजार के एक व्यापारी की कुछ उधारी दूसरे व्यापारी पर थी। जब ये व्यापारी अपना तकाजा करने गया तो दूसरे व्यापारी ने कथित तौर पर कुछ अपशब्द कह दिए। जिसके बाद विवाद हो गया। हालांकि सच क्या है ये दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन फिलहाल दोनों में मारपीट हो गई।
- हरिद्वार: धर्मनगरी में ‘कालनेमियों’ पर पुलिस का कड़ा प्रहार, 15 बहरूपिये बाबा गिरफ्तार
- धर्मनगरी में नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का ‘प्रहार’, 21 किलो गांजे की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार-
- HRDA का ‘ऑपरेशन बुल्डोजर’: हरिद्वार—रुड़की में अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, करोड़ों फंसे, क्या बोले अधिकारी
- Haridwar Viral News हरिद्वार के निजी अस्पतालों में डॉक्टरों की फर्जी तैनाती, छापे में हुआ खुलासा, एक्शन
- Dehradun Club का ‘बाउंसर सचिन’ निकला बांग्लादेशी मामून हसन, त्यूणी की लड़की रीना से किया निकाह, फेसबुक पर हुआ था प्यार


