रतनमणी डोभाल।
विभिन्न सरकारी संस्थानों में सरकारी नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का एसटीएफ उत्तराखण्ड ने पर्दाफाश किया है। साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह भारतीय युवा खेल परिषद में फिजीकल एजुकेशन टीचर के पद पर भर्ती कराने के लिए युवाओं को फांसता था। यही नहीं पैसे लेने के बाद ट्रेनिंग हरिद्वार के श्यामपुर स्थित आश्रम में कराई जाती थी। पिछले काफी समय से ये गिरोह चल रहा था। इस मामले में एसटीएफ को उत्तराखण्ड के कई युवाओं ने शिकायत की थी। Fake Job Racket
——————————————
वेबसाइट बनाकर ऐसे ठगता था गिरोह
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरोह भारतीय युवा खेल परिषद में फिजीकल एजुकेशन टीचर, भारतीय रेलवे, इन्कम टैक्स, आदि विभागों में सरकारी नौकरी के पदों के लिये आनलाइन आवेदन मांगता था। रजिस्ट्रेशन के लिए 700 रुपए फीस थी और इसके बाद ट्रेनिंग के नाम पर एक से दो लाख रुपए लिए जाते थे। हरिद्वार के श्यामपुर स्थित आदि शक्ति आश्रम में ये ट्रेनिंग होती थी। लेकिन ट्रेनिंग खत्म होने के बाद युवाओं को वापस भेज दिया जाता था और दोबारा संपर्क नहीं होता था। अब तक ये गिरोह काफी युवाओं को शिकार बना चुका है। Fake Job Racket

——————————————
हरिद्वार के आश्रम में होती थी ट्रेनिंग
एसटीएफ के मुताबिक देश भर से युवाओं को झांसा देने के बाद उन्हें हरिद्वार के आदि शक्ति आश्रम में बुलाया जाता था। यहां लडके लडकियों को एक माह की ट्रेनिंग कराई जाती थी। कराटे आदि ट्रेनिंग कराने के बाद उन्हें विभिन्न सरकारी संस्थानों में इंटरव्यू कराने की बात कही जाती थी। लेकिन किसी का इंटरव्यू नहीं होता था। गिरोह में आनन्द कुमार मेहतो, राखी रानी और मनीष कुमार के अलावा अन्य सदस्य योगेन्द्र कुमार योगेश, संजय रावत, राजकुमार उर्फ राजवरी, संदीप सिंह का नाम प्रकाष में आये हैं। जिनमें से तीन सदस्य आनन्द मेहतो, योगेश और संजय रावत को गिरफ्तार किया गया है।
पुछताछ में आरोपी आनन्द मेहतो ने बताया गया कि वो इण्टर पास है उसे कुछ समय पहले मनीष कुमार नाम का एक लड़का मिला जो बिहार का ही रहने वाला है उसने उसे इस काम के बारे में बताया। आनंद और योगेश ने भारतीय युवा खेल परिषद के नाम से बेवसाईट बनायी। एक अच्छा आफिस खोला और कमीशन पर युवाओं को रख लिया जो बेरोजगार युवाओं को लाते थे। Fake Job Racket
- हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, प्रोपर्टी डीलरों में दहशत, करोड़ों फंसे Illegal Colonies in Haridwar
- Ropeway in Haridwar पोड कार हरिद्वार के बाद ये बड़ा प्रोजेक्ट भी लटका
- Property in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, यहां बन रही थी अवैध कॉलोनी
- Uttarakhand Unity Mall उत्तराखण्ड एकता मॉल हरिद्वार में नगर निगम की जमीन पर बनेगा एकता मॉल
