रतनमणी डोभाल। Facebook Love
फेक डीपी पर विश्वास करके युवक को इश्क लडाना महंगा पड गया। हरिद्वार के रहने वाले युवक ने जूली नाम की लडकी पर काफी खर्च किया और लेकिन जूली युवक के सपनों की रानी नहीं बल्कि किन्नर निकली। राज खुलने पर युवक को पछतावा हो रहा है। वहीं दूसरी ओर युवक का राज उसके दोस्तों ने ही खोल दिया, इसके बाद उसकी जग हसाई हो रही है। Facebook Love
नारो फतेही का फोटो लगाकर किया इम्प्रेस
कथित किन्नर ने जूली नाम की प्रोफाइल बनाई और उस पर नोरा फतेही का मास्क वाला फोटो लगाया। फोटो में भरीपूरी लडकी को देखकर युवक का दिल आ गया और वो फेसबुक पर ही इश्क फरमाने लगा। युवक जूली का मोबाइल रिजार्च भी करा रहा था। पिछले तीन महीनों से दोनों इश्क लडा रहे थे। हालांकि युवक ने कई बार जूली से मिलने की गुजारिश की लेकिन जूली ने ये कहते हुए मना कर दिया कि फिलहाल उसके एग्जाम हैं। इधर युवक जूली के इग्जाम अच्छे हो जाए इसके लिए मंदिरों में प्रार्थना भी कर रहा था।
कैसे खुला जूली का राज
असल में बात करते हुए जूली के किसी दोस्त ने ही कमेंट कर दिया और किन्नर पार्टी का न्यौता दे दिया। बात में जब जूली की डिटेल निकाली तो सच में जूली लडकी नहीं बल्कि किन्नर निकली। वहीं दूसरी ओर जूली की बात युवक के दोस्तों को भी पता थी। क्योंकि जूली के लिए मन्नत मांगने वाले दोस्तों का ले जाता था। अब वही दोस्त युवक की जग हसाई कर रहे हैं। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

- Haridwar Viral News हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राहकों को अश्लील इशारे कर रिझा रही थी ये महिलाएं, तीन गिरफ्तार
- नोएडा में पोर्न वीडियो की शूटिंग, विदेशों में सप्लाई, मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाते थे, पति—पत्नी ने बनाए 25 करोड़
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह युवतियां गिरफ्तार
- कलियर में सेक्स रैकेट: आपत्तिजनक अवस्था मे मिले नेता जी, होटल मैनेजर सहित 5 महिलायें गिरफ्तार, सगी बहनों सहित तीन नाबिलग आज़ाद कराई,
- Sex Racket in OYO Hotel ओयो होटल में सेक्स रैकेट, तीन युवतियों सहित सात दबोचे, प्रेमी जोड़ा भी पकड़ा, दो दलालों की तलाश