Extramarital Affair
ज्वालापुर निवासी एक पति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के ज्वालापुर सराय के रहने वाले एक युवक से अवैध संबंध है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी होटल में अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाती है। दो दिन पहले पति ने अपनी पत्नी को होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Extramarital Affair
क्या है पूरा मामला
पति का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी का पीछा किया और पाया कि वो अपने प्रेमी के साथ कनखल के एक होटल में चली गई। इस पर पति ने 112 पर शिकायत की और पुलिस को बुलवा लिया। पुलिस ने दरवाजा खोला तो पत्नी अंदर अपने प्रेमी के साथ थी। हालांकि वहां पत्नी ने बताया कि जो युवक उसके साथ वो ही उसका पति है। हंगामे के बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ चली गई। पति का आरोप है कि उसने पुलिस को शिकायत की लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। पति ने इंसाफ की गुहार लगाई है।
Average Rating